भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (India Post GDS Result 2022 3rd List) जारी कर दी है. उम्मीदवार अब इंडियो पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट (India Post GDS Result 2022) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर निकालकर रख लें.इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर राज्यवार जीडीएस तीसरी लिस्ट जारी की है जिसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम,इंडियापोस्टजीडीएसकीवैकेंसीकेलिएतीसरीलिस्टजारीयहांकरेंचेक डिवीजन, ऑफिसर, पोस्ट का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, पोस्ट कम्युनिटी, प्राप्त मार्क्स, कैटेगरी, जेंडर और डॉक्यूमेंट्स कहां वेरिफिाई कराने हैं आदि डिटेल्स दी गई हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर इस लिस्ट में है उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 16 अगस्त 2022 तक का समय दिया गया है. जीडीएस रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.स्टेप 1: सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.स्टेप 2: होम पेज पर 'Candidate's Corner' में 'Shorlisted Candidates' लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3: यहां अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें और तीसरी लिस्ट खोलें.स्टेप 4: स्क्रीन पर चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी.स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कई राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर कुल 38926 खाली पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 02 मई 2022 से शुरू हुए थे और 06 जून तक आयोजित किए गए थे. इससे पहले सेकेंड रिजल्ट 20 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था.
(责任编辑:सेक्स वीडियो चोदा चोदी)