当前位置:首页 >लाइव मैच स्कोर >Nokia का धमाका! एक साथ लॉन्च हुए तीन नए फोन्स, 6 हजार में मिलेगा डुअल डिस्प्ले वाला मोबाइल 正文

Nokia का धमाका! एक साथ लॉन्च हुए तीन नए फोन्स, 6 हजार में मिलेगा डुअल डिस्प्ले वाला मोबाइल

来源:टाटा स्टील शेयर न्यूज़   作者:आज की ताजा न्यूज़   时间:2023-09-14 15:50:23
HMD Global ने आज कई फीचर फोन्स लॉन्च किए. कंपनी ने इन फीचर फोन्स को रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया. कंपनी ने अपने लेटेस्ट फीचर फोन Nokia 2660 Flip को भी आज लॉन्च कर दिया. ये फीचर फोन डुअल डिस्प्ले के साथ आता है.इस नए फ्लिप कैपेबल मॉडल में डुअल सिम 4G/LTE का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके मेन कैमरा के साथ फ्लैश भी दिया गया है. इसमें यूजर्स को एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया जाता है. ये फोन रिमूवेबल बैटरी और एक 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है. 2660 Flip कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. इसमें बेसिक फोन के लगभग सारे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि,काधमाकाएकसाथलॉन्चहुएतीननएफोन्सहजारमेंमिलेगाडुअलडिस्प्लेवालामोबाइल इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिस वजह से आपको इसे यूज करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.ये स्मार्टफोन डुअल सिम पर काम करता है. इसमें S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. ये फोन डुअल डिस्प्ले के साथ आता है. फोन के इनसाइड में 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है जबकि आउटसाइड में 1.77-इंच QQVGA डिस्प्ले दिया गया है.इस फ्लिप फोन में कंपनी ने Unisoc T107 प्रोसेसर का यूज किया है. इसमें फोटोग्राफी के लिए VGA कैमरा भी दिया गया है. इसमें 128MB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.इसमें 1,450mAh की बैटरी दी गई है. ये फ्लिप फोन FM Radio वायरलेस सपोर्ट के साथ आता है. इसमें MP3 प्लेयर भी दिया गया है.इसके अलावा कंपनी ने Nokia 8210 4G और Nokia 5710 XpressAudio को भी लॉन्च किया. Nokia 8210 4G में S30+ OS और 2.8-इंच की QVGA स्क्रीन दी गई है. ये 4G फोन Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ आता है.इसमें VGA कैमरा और 128MB की इनबिल्ट मेमोरी दी गई है. इनबिल्ट मेमोरी की 32GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें 1,450mAh की बैटरी, FM Radio और एक MP3 प्लेयर भी दिया गया है.Nokia 5710 XpressAudio की बात करें तो इसमें यूनिक डिजाइन दिया गया है. इसमें कैंडीबार फॉर्म फैक्टर स्लाइडर और इन-बिल्ट TWS ईयरबड्स दिए गए हैं. इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 1,450mAh बैटरी और VGA कैमरा के साथ आता है.इन सभी फोन को फिलहाल यूके में पेश किया गया है. Nokia 8210 4G और Nokia 2660 Flip की कीमत £64.99 (लगभग 6,000 रुपये) रखी गई है. जबकि Nokia 5710 XpressAudio की कीमत £74.99 (लगभग 7 हजार रुपये) रखी गई है. आने वाले समय में इसके भारत में उपलब्धता और कीमत को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी दी जाएगी.

标签:

责任编辑:আজকে কি বৃষ্টি হবে

全网热点