当前位置:首页 >प्वाइंट्स टेबल >भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, PMI के आंकड़े 7 महीने में सबसे बेहतर

भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, PMI के आंकड़े 7 महीने में सबसे बेहतर

मांग में बढ़ोतरी और कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार से ओवर ऑल इकोनॉमी में सुधार देखने को मिल रहा है. दरअसल,भारतीयइकोनॉमीकेलिएअच्छीखबरPMIकेआंकड़ेमहीनेमेंसबसेबेहतर अक्टूबर में भारत में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आई है. क्योंकि कंपनियों ने नए कामों में पर्याप्त बढ़ोतरी के अनुरूप उत्पादन बढ़ाया है. एक निजी सर्वे के अनुसारभारत की विनिर्माण गतिविधि 7 महीनों में सबसे तेज गति से बढ़ी है. कारखाने के उत्पादन में तेज गति से बढ़ोतरी हुई है, जो मार्च के बाद से सबसे मजबूत थी.मंथली IHSमार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) में अक्टूबर में लगातार चौथे महीने विस्तार देखा गया, जो फरवरी के बाद से परिचालन स्थितियों में सबसे मजबूत सुधार की ओर इशारा करता है. फरवरी के बाद यह लगातार चौथा महीना है, जब इन आंकड़ों में तेजी देखी जा रही है.PMI के 1 नवंबर को जारी सर्वे के मुताबिक देश की मैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर महीने में 55.9 पर रही है. वहीं सितंबर में ये 53.7 और अगस्त में 52.3 पर रही थी. PMI मानक पर नजर डालें तो 50 सेऊपर का मतलब होता है कि इकोनॉमी में विस्तार हो रहा है. जबकि 50 के नीचे के आंकड़े इकोनॉमी में गिरावट का संकेत देता है.अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बाजार के सुधरते सेंटीमेंट, ग्राहकों की बढ़ती मांग के चलते आए नए ऑर्डर्स का फायदा दिखा है. पिछले महीने फैक्ट्री आउटपुट में भी मार्च के बाद की सबसे तेज बढ़त देखने को मिली है.दूसरी ओर कंपनियों को लगातार कई सामग्रियों और परिवहन के लिए बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ा. सर्वे के मुताबिकफरवरी 2014 के बाद से समग्र इनपुट लागत सबसे तेज दर से बढ़ रही है. सर्वे के मुताबिक अक्टूबर में नए ऑर्डर का विस्तार जारी है.

(责任编辑:आईपीएल पर्पल कैप)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读