当前位置:首页 >बेस्ट कैमरा मोबाइल 5g >झारखंड: पहले साइबर ठगी, फिर जंगल में पैसों का बंटवारा, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

झारखंड: पहले साइबर ठगी, फिर जंगल में पैसों का बंटवारा, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

झारखंड मेंजंगल में साइबर ठगी के पैसों का बंटवारा करते हुए पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैराबनी की है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से नगद 2 लाख 20 हजार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई मोबाइल,झारखंडपहलेसाइबरठगीफिरजंगलमेंपैसोंकाबंटवारापुलिसनेकोकियागिरफ्तार एटीएम कार्ड, सिम कार्ड भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. पकड़े गए साइबर अपराधियों में मुस्तकीम अंसारी, जितेंद्र राय और शत्रुघ्न गोराई शामिल हैं. चारों के खिलाफ साइबर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पैसों के बंटवारे को लेकर सभी जंगल में पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुस्तकीम और जितेंद्र के खिलाफ पूर्व से साइबर अपराध का मामला चल रहा है.वे पुराने अपराधी हैं और पहले भी साइबर अपराध में लिप्त पाए गए हैं. झारखंड का जामताड़ा लंबे समय से साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर बल्क मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों संग धोखाधड़ी की जा रही है. कभी फोन पर मैसेज भेजा जा रहा है तो कभी सोशल मीडिया के जरिए भी साइबर फ्रॉड करने का प्रयास हो रहा है.बताया गया है कि इस साल जामताड़ा में जनवरी से मई महीने के बीच कुल 39 मामले साइबर क्राइम के दर्ज हुए हैं, वहीं 93 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. हैरानी की बात ये है कि अब साइबर अपराध के मामलों में झारखंड की राजधानी रांची भी जामताड़ा को टक्कर दे रही है. इस साल के आंकड़े बताते हैं कि रांची में जनवरी से मई के बीच साइबर क्राइम के कुल 57 मामले सामने आए हैं, वहीं सिर्फ एक की गिरफ्तारी हो पाई है.

(责任编辑:आईपीएल मैच लाइव)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读