शराब के नशे में धुत पति कोमहिला ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक के परिजनों ने महिला के कई लोगों से अवैध संबंध होने का इल्जाम लगाए हैं.मामले में पुलिस जांच कर रही है.पति की हत्या करने की यह घटना भरतपुर जिले केरूपवास थाना इलाके के गांव खेड़िया बिल्लौच की है. यहांसतवीर (30) कोउसकी पत्नी शारदा (29) ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला. सतवीर को शराब पीने की लत थी. जिसके चलते आय दिन पति-पत्नी के बीचझगड़ा हुआ करता था.सतवीर अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. पति की हरकतों से तंग आकर शारदा ने अपने भाई को बुला लिया.जब सतवीर शराब के नशे में घर पहुंचा तो शारदा और उसके भाई ने सतवीर पर लाठियों से कई वार किए. जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. बच्चों ने अपनी मां और मामा को रोकने से बहुत कोशिश की. सतवीर के परिवार वाले भी बीच-बचाव करने पहुंचे लेकिन वे नाकामयाबरहे.परिजनों ने घटना की जानकारीरूपवास थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सतवीर कोअस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में सतवीर की पत्नी को गिफ्तार कर लिया है.वहीं,नशेमेंचूरथापतिपत्नीनेलाठियोंसेइतनापीटाकीहोगईमौतअवैधसंबंधकानिकलामामला मृतक सतवीर के भाई ओमप्रकाश ने शारदा के कई लोगों से अवैध संबंध होने की बात पुलिस से कही है. उसका कहना है किशारदा के कई लोगों से अवैध संबंध थे जिसके कारण सतवीर शराब पीने लगा था. दोनों के बीच इसी के चलते झगड़ा भी होता था.मामले परभरतपुररूपवास थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि एक घर में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. झगड़े मेंएक व्यक्ति की मौत हो गई है. हत्या के मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के परिजनों ने महिला के चरित्रहीन होने के इल्जाम लगाए हैं और महिला ने खुद के साथ मारपीट होने की बात कही है.मामले की जांच की जा रही है.मृतक सतवीर और शारदा के चार बच्चे हैं. पति की हत्या करने के मामले शारदा पुलिस गिरफ्त में है. घर पर बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है. पिता की मौत हो गई और मां पुलिस की हिरासत में है. अब बच्चों की जिम्मेदारी सतवीर के परिवार वालों पर आ गई है.