当前位置:首页 >मौसम विभाग >गोलमाल अगेन: पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म, जिसका चौथा पार्ट बना

गोलमाल अगेन: पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म, जिसका चौथा पार्ट बना

इस बार दिवाली पर धूम मचाने को तैयार 'गोलमाल अगेन' ने अपने पिछले पार्ट में हंसाने-गुदगुदाने के अलावा एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. अजय देवगन सहित कई सितारों से सजी 'गोलमाल' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है,गोलमालअगेनपहलीऐसीबॉलीवुडफिल्मजिसकाचौथापार्टबना जिसका चौथा पार्ट बनाया गया है. अन्य फिल्मों के अब तक तीन ही पार्ट बने हैं. इन फिल्मों में धूम, क्र‍िष, हाउसफुल, हेट स्टोरी आदि शामिल हैं. Darr mein bhi GOLMAAL karne aa rahe hain Gopal and gang! 😂 5 Days To Golmaal Again! Book your tickets now - गोलमाल अगेन बनाकर रोहित शेट्टी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं. ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसमें अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयश तलपड़े, नील नितिन मुकेश, प्रकाश राज, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा, मुरली शर्मा और बसंत रवि मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले हैं. बता दें कि साल 2006 में 'गोलमाल' सीरीज की पहली फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' आई थी. उसके बाद 2008 में 'गोलमाल रिटर्न्स' आई और 2010 में 'गोलमाल 3'. सात साल के ब्रेक के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर गोलमाल फिल्म के जरिए लोगों को हंसाने आ रहे हैं. गोलमाल अगेन' की शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में की गई है. रोहित शेट्टी का कहना है कि ये एक अच्छी ह्यूमरस स्टोरी है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है.पिछले दिनों खबरें आई थी कि संजय दत्त इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की कास्ट के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं.

(责任编辑:2023 इंडियन प्रीमियर लीग)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读