当前位置:首页 >केरला स्टोरी >IND Vs WI 1st T20: कप्तान रोहित शर्मा ने चौंका दिया, ऋषभ पंत नहीं सूर्यकुमार यादव संग ओपनिंग पर आए लेकिन...

IND Vs WI 1st T20: कप्तान रोहित शर्मा ने चौंका दिया, ऋषभ पंत नहीं सूर्यकुमार यादव संग ओपनिंग पर आए लेकिन...

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में हर किसी को हैरान कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस हारा और वेस्टइंडीज़ ने टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ईशान किशन टीम में नहीं थे,कप्तानरोहितशर्मानेचौंकादियाऋषभपंतनहींसूर्यकुमारयादवसंगओपनिंगपरआएलेकिन ऐसे में हर किसी को लगा कि रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने के लिए आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.टीम इंडिया की बैटिंग जब शुरू हुई, तब कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए. सूर्या अभी तक नंबर-3 या नंबर-4 पर ही खेल रहे थे, लेकिन यहां कप्तान रोहित शर्मा ने हर किसी को हैरान कर दिया.कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने 16 बॉल में 24 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 3 चौके और एक छक्का भी लगाया. लेकिन पांचवें ओवर में ही वह अपना विकेट गंवा बैठे और अकील हुसैन को बड़ी सफलता हासिल हुई. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 4.4 ओवर में 44 रनों की साझेदारी हुई.कप्तान रोहित शर्मा ने फैन्स को चौंकाया और इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुए. फैन्स को भी लग रहा था कि इस बार भी ऋषभ पंत ही ओपनिंग करने के लिए आएंगे, लेकिन जब सूर्यकुमार यादव आए तो हर कोई कन्फ्यूज़ हो गया.It's Rohit and Surya who are opening today 🤝Let's get a good start boys 🤞Wait, what? SURYA opening?Ro and Surya Opening 💥💙 अभी केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप में भारत आखिर किस रणनीति के साथ आगे बढ़ेगा इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. माना यही जा रहा है कि टीम इंडिया वर्ल्डकप में केएल राहुल और रोहित शर्मा के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही आगे बढ़ सकती है.It's not Rohit Sharma and Rishabh Pant but it's the Mumbai India duoRohit Sharma and Surya Kumar Yadav opening for India in 1st T20I टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने पिछले कुछ वक्त में कई नए प्रयोग किए हैं. खासकर ओपनिंग में ये प्रयोग काफी ज्यादा हुए हैं, रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन ओपनिंग कर चुके हैं. जब रोहित शर्मा नहीं थे, तब ऋतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग कर चुके हैं.

(责任编辑:আজকের তাপমাত্রা)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读