इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the month) और न्यूज़ीलैंड की ऑलराउंडर एमिला केर को वुमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने जब से चोट के बाद से वापसी की है,अवॉर्ड्समेंटीमइंडियाकेश्रेयसअय्यरकाधमालबनेप्लेयरऑफदमंथ वह लगातार रन बरसा रहे हैं. और उसका नतीजा अब आईसीसी के इन अवॉर्ड्स में भी देखने को मिला है.फरवरी में श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका (Srilanka)के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने थे. श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी में नंबर-तीन पर भेजा गया, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया और लगातार तीन मैच में तीन अर्धशतक जड़े थे. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में श्रेयस अय्यर ने 204 रन बनाए थे, जो तीन मैच की किसी द्विपक्षीय सीरीज़ में भारत की ओर से रिकॉर्ड था. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी श्रेयस अय्यर का जलवा देखने को मिला था.अब श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में भी श्रेयस अय्यर ने अपना दम दिखाया है. बेंगलुरु में खेले गए डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक बनाया और भारत की ओर से दोनों ही पारियों में टॉप स्कोरर बने.टेस्ट- 4 मैच, 388 रनवनडे- 26 मैच, 947 रनटी-20- 36 मैच, 809 रन
(责任编辑:महासागर कितने हैं)