दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक मानी जाती है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती है. दिव्यांका सोशल मीडिया के जरिए खुद हबी विवेक दहिया संग क्यूट फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में दिव्यांका ने विवेक संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. तस्वीर में विवेक खुद दिव्यांका की तस्वीर खींचते नजर आ रहे हैं. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपनी और विवेक की फोटो शेयर की. इस फोटो में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दिव्यांका ने कैप्शन में अपने इस सफल रिलेशनशिप की राज भी बता दिया है. दिव्यांका ने कैप्शन में शादी के 8वें वादे का खुलासा किया है.A post shared by (@divyankatripathidahiya) on तस्वीर की बात करें तो इसमें दिव्यांका रोशनी में बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं बिल्कुल एक परफेक्ट मॉडल की तरह. वहीं दूसरी तरफ विवेक की बात करें तो वे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह उनकी तस्वीर खींचते नजर आ रहे हैं. दिव्यांका ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि- शादी का8वांवचन मैं हमेशा तुम्हारी ऑल टाइम मॉडलऔर तुम मेरे ऑलटाइमफोटोग्राफर रहोगे.दोनों के रिलेशनशिप की बात करें तो विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी पहली बार टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें के सेट पर मिले थे. दोनों ने 14 जुलाई,दिव्यांकानेकियाशादीकेवेंवचनकाखुलासाशेयरकीखूबसूरतफोटो 2016 को मुंबई में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी कर ली. तभी से ये क्यूट जोड़ी प्रशंसकों की चहेती है.