गुलशनकुमारकीबायोपिकसेबाहरहुएअक्षयसलमानबनसकतेहैंमुगलबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बायोपिक फिल्मों के किंग होते जा रहे हैं. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म 'मुगल' साइन की थी. लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक अब इस फिल्म से अक्षय बाहर हैं और उनकी जगह सलमान खान ले सकते हैं. आ रही रिपोर्ट के मुताबिक डेट्स की वजह से अक्षय ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं. खबरों के मुताबिक फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि डेट्स की समस्या है या फिर अक्षय को गुलशन कुमार से जुड़े विवादों से दिक्कत है लेकिन उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया है. अक्षय ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है. अक्षय कुमार के बाद फिल्म में गुलशन कुमार के रोल के लिए सलमान खान को लिया जा सकता है. अक्षय कुमार को लेकर पहले भी फिल्म से बैकआउट करने की खबरें आ चुकी हैं. तब खबर थी कि उनकी जगह फिल्म में आमिर खान आ सकते हैं. लेकिन अब सलमान के नाम को लेकर विचार किया जा रहा है. बता दें अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म केसरी और गोल्ड की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं सलमान अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. अब देखना ये है कि आखिरकार कौन मुगल फिल्म में गुलशन कुमार का रोल प्ले करेगा.