当前位置:首页 >उत्तराखंड न्यूज़ आज तक >चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग ने सुरेश रैना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी 正文

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग ने सुरेश रैना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

来源:टाटा स्टील शेयर न्यूज़   作者:अयोध्या न्यूज़ आज तक   时间:2023-09-22 05:12:04
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले से पहले दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुरेश रैना ने पिछले सीजन निजी कारणों से आईपीएल (IPL) से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन इस सीजन वो खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।सुरेश रैना के पिछले सीजन नहीं खेलने का खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को भुगतना पड़ा था। टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और पहली बार वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। सीएसके की टीम सातवें पायदान पर रही थी। ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान,चेन्नईसुपरकिंग्सकेखिलाफमुकाबलेसेपहलेरिकीपोंटिंगनेसुरेशरैनाकोलेकरबड़ीप्रतिक्रियादी खुद से पहले बैटिंग करने को लेकर प्रतिक्रियासीएसके के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने सुरेश रैना को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,अगर पिछले सीजन के परफॉर्मेंस को देखें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फेवरिट दिख रही है। हालांकि सीएसके को कम करके आंकना बड़ी गलती होगी। एम एस धोनी पिछले साल की नाकामियों को भुलाकर जरुर इस बार टाइटल अपने नाम करना चाहेंगे और जीत से आगाज करने की कोशिश करेंगे।ये भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल को लेकर कई टीमों ने जताई नाराजगी, बड़ी वजह आई सामने

标签:

责任编辑:আবহাওয়ার খবর

全网热点