当前位置:首页 >मैच आईपीएल >रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कराया सुलह - रिपोर्ट 正文

रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कराया सुलह - रिपोर्ट

来源:टाटा स्टील शेयर न्यूज़   作者:2023 का आईपीएल मैच   时间:2023-09-22 05:57:53
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच काफी समय से विवाद की खबरें आती रही हैं। समय-समय पर सोशल मीडिया पर ये चीजें ट्रेंड करती रही हैं। वहीं इसको लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।खबरों के मुताबिक इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सुलह कराया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने मतभेदों के बारे में बात की। दोनों ही खिलाड़ी इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि टीम के लिए उनका एकजुट होना कितना जरुरी है। एक सोर्स ने बताया,रविशास्त्रीनेविराटकोहलीऔररोहितशर्माकेबीचकरायासुलहरिपोर्टये भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में शतक लगाया लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकेसोर्स के मुताबिक अब दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई भी मतभेद नहीं है और वे एक पेज पर हैं। उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: श्रीलंका के बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के, बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया

标签:

责任编辑:2023 का आईपीएल मैच

全网热点