टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहाको पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'बंग विभूषण' से सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों साहा ने सोमवार को कोलकाता में यह पुरस्कार ग्रहण किया. यह सम्मान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन योगदान देने के लिए दिया जाता है.महाश्वेता देवी,टीमइंडियाकेइसस्टारक्रिकेटरकोमिलाबंगविभूषणसम्मानमुख्यमंत्रीममताबनर्जीकाजतायाआभार संध्या मुखर्जी, सुप्रिया देवी, मन्ना डेजैसी हस्तियों को यह सम्मान दिया जा चुका है.साहा ने इस पुरस्कार के लिए ममता बनर्जी और पश्मिबंगाल सरकार का आभार जताया है. साहा ने लिखा, मैं माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बंगाल सरकार और प्रशासन का आभारी हूं, जिन्होंने इस पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार किया. मैं इसे प्राप्त कर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.'I am thankful to Hon’ble CM Didi, Government of West Bengal and the administration for considering me for this award.I am truly honored to receive this, I extend my heartfelt gratitude. साहा फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप होने के बाद तो साहा काफी सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल साहा ने ट्विटर पर एक पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था. साहा ने लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है.' बाद में बीसीसीआई ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसके आधार पर पत्रकार बोरिया मजूमदार को दो सालों के बैनकिया गया.साहा को हाल ही में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) से एनओसी मिल गई थी जिसके चलते वह अब घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा के लिए खेलते दिखाई देंगे. साहा ने सीएबी से मनमुटाव के चलते बंगाल टीम को छोड़ने का फैसला किया. सीएबी के संयुक्त सचिव देवब्रत दास ने यहां तक आरोप लगा दिया था कि साहा राज्य के लिए घरेलू मैचों से बाहर रहने के बहाने बना रहे हैं.साहा ने अबतक 40 टेस्ट मैचों में 29.41 के औसत से1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. बतौर विकेटकीपर साहा ने टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंपिंग किए. साहा कौ नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लेने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने41 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा का आईपीएल रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. साहा ने 144 आईपीएल मैचों में 25.28 के एवरेज से 2427 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल 2022 में साहा ने गुजरात टाइटन्स के साथ आईपीएल खिताब जीता था.