कार्तिक आर्यन ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म 'आशिकी 3' की अनाउंसमेंट की थी. फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर काफी बज बन गया था. कार्तिक आर्यन के फैन्स खुश हो गए थे कि एक्टर 'आशिकी' फ्रैंचाइजी फिल्म में नजर आएंगे. रोमांटिक हीरा की छवि तो कार्तिक आर्यन की पहले से ही बनी हुई है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर वह फिल्म में अपने चार्मिंग लुक्स से किस तरह तड़का लगाते हैं. खबरें थीं कि टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट,दीपिकापादुकोणयाकृतिसेननकौनहोगीकार्तिकआर्यनकीहीरोइन कार्तिक आर्यन के अपोजिट इस फिल्म में बतौर हीरोइन नजर आएंगी. लेकिन बाद में मेकर्स ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि नहीं जेनिफर इस रेस में नहीं हैं.अब कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' में दीपिका पादुकोण और कृति सेनन नजर आ सकती हैं. हालांकि, अबतक कन्फर्म नहीं हुआ है कि दोनों में से कौन सी एक्ट्रेस इस रोल के लिए पक्की हुई हैं. पिंकविला को फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से पता चला है कि टीम अभी कास्ट को लेकर बातचीत कर रही है. स्क्रिप्ट में भी फाइनल टच दिया जा रहा है. म्यूजिक पर भी काम हो रहा है. कुछ इस तरह की एल्बम बनेगी जो सालों-साल लोगों के जहन में रहेगी. इस समय बज बना हुआ है कि टीम तीन फीमेल एक्ट्रेसेस के नाम पर चर्चा कर रही है. इसमें दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर का नाम है. तीनों में से एक एक्ट्रेस, कार्तिक आर्यन की लीड हीरोइन के तौर पर साइन किया जाएगा.राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर ये लव स्टोरी बॉलीवुड की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है और इसमें कुमार सानू का गाया 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम' गाना बहुत बड़ा चार्टबस्टर था. कार्तिक की 'आशिकी 3' वाली अनाउंसमेंट मेंगौर करने वाली एकबात यह भी है इसका '3' आग के एनीमेशन के साथ लिखा हुआ है. वीडियो के साथ फिल्म अनाउंस करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम... आशिकी 3. यह बहुत दिल दहला देने वाली होगी!! बसु दा (अनुराग बसु) के साथ मेरी पहली फिल्म.''आशिकी 3' कब से शुरू हो रही है और कब रिलीज होगी इस बारे में कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है न ही फिल्म में कार्तिक के साथ होने वाली एक्ट्रेस का नाम अनाउंस हुआ है.मगर फैन्स के लिए फिल्म का इन्तजार करना बहुत मुश्किल होने वाला है.कार्तिक की बात करें तो कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके बाद कार्तिक, कियारा अडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में भी नजर आएंगे.