当前位置:首页 >सेक्स सेक्स >पैट कमिंस ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया, केकेआर फैंस को भी दिया खास संदेश 正文

पैट कमिंस ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया, केकेआर फैंस को भी दिया खास संदेश

来源:टाटा स्टील शेयर न्यूज़   作者:কন্যা রাশি   时间:2023-09-19 09:15:31
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गिल के एप्रोच की काफी तारीफ की और इस बात पर खुशी जताई कि उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई है।पैट कमिंस और शुभमन गिल दोनों ही प्लेयर आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। केकेआर के लिए एक इंस्टाग्राम वीडियो में पैट कमिंस ने शुभमन गिल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,पैटकमिंसनेशुभमनगिलकोलेकरबड़ाबयानदियाकेकेआरफैंसकोभीदियाखाससंदेशये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में आरसीबी की तरफ से शतक जड़ सकते हैंशुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 51.80 की शानदार औसत से 259 रन बनाए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनका बड़ा योगदान था। उन्होंने दूसरी पारी में 91 रनों की जबरदस्त पारी खेल जीत की नींव रखी थी।आईपीएल का ये सीजन इंडिया में भले हो रहा है लेकिन किसी भी फ्रेंचाइज को अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। पैट कमिंस ने सीजन के आगाज से पहले फैंस को एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा,ये भी पढ़ें: शादाब जकाती का बड़ा बयान, कहा मुझे भारतीय टीम की तरफ से खेल पाने का कोई दुख नहीं है

标签:

责任编辑:आईपीएल क्रिकेट मैच लाइव

全网热点