当前位置:首页 >पीएम किसान योजना लिस्ट >आकाश चोपड़ा के मुताबिक सैम करन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं 正文

आकाश चोपड़ा के मुताबिक सैम करन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं

来源:टाटा स्टील शेयर न्यूज़   作者:गोल्डी बराड़   时间:2023-09-16 04:54:19
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।सैम करन ने पिछले आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सीएसके का परफॉर्मेंस भले ही पिछले साल अच्छा ना रहा हो लेकिन सैम करन ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया था।सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सैम करन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,आकाशचोपड़ाकेमुताबिकसैमकरनदिल्लीकैपिटल्सकेखिलाफमुकाबलेमेंगेमचेंजरसाबितहोसकतेहैंये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान, खुद से पहले बैटिंग करने को लेकर प्रतिक्रियाआकाश चोपड़ा के मुताबिक सैम करन के पास गेंदबाजी में वो स्किल है जिससे वो टी20 मुकाबले के किसी भी स्टेज पर सफल हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा,सैम करन ने आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 8.19 रन प्रति ओवर के हिसाब से कुल 13 विकेट चटकाए थे।ये भी पढ़ें: क्रिस लिन ने बताया कि हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी क्यों नहीं की

标签:

责任编辑:टाटा आईपीएल प्वाइंट टेबल

全网热点