मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमत बढ़ा (Tata Motors Price Hike in April) दी है. गाड़ियों की ये बढ़ी कीमत आज से ही लागू हो गई है.टाटा मोटर्स का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते उसने इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया है. इसलिए गाड़ियों की कीमत बढ़ाई गई है.टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि गाड़ियों की कीमत में 1.1% की बढ़ोतरी की गई है. नए दाम आज से 23 अप्रैल 2022 से लागू हो गए हैं. कारों की कीमत में मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग अंतर देखने को मिल सकता है.साल 2022 में ये पहली बार नहीं है,वाहनोंपरभीमहंगाईकीमारTataMotorsनेबढ़ाएदामइतनीहैNexonकीकीमत जब कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले कंपनी जनवरी और मार्च में कारों की कीमत बढ़ा चुकी है.हालांकि Tata Motors की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनी की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. हाल में कंपनी ने चेन्नई में 101 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक साथ रिकॉर्ड डिलीवरी की है. इसमें Nexon EV के अलावा Tigor EV भी शामिल है.हाल में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनीकारों की कीमत में 2.5% की बढ़ोतरी की है. इसके बाद कंपनी की कारों की कीमत 10,000 से 63,000 रुपये तक बढ़ गई है. हालांकि ये अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है. कारों की बढ़ी हुई कीमतें 14 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं.देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने भी हाल में अपनी WagonR, Swift, Alto, S-Presso, Eeco और Celerio जैसी Arena चेन से मिलने वाली गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया था. इनकी कीमत में 5,300 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की बढ़त दर्ज की गई. जबकि Nexa चेन पर मिलने वाली गाड़ियों की कीमत में अधिकतम 11,693 रुपये की बढ़ोतरी हुई.टाटा ने कारों की कीमत बढ़ाने की एनाउंसमेंट तो कर दी है, लेकिन उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी तक अलग-अलग मॉडल की कीमत में कितना इजाफा हुआ है. इसकी डिटेल सामने नहीं आई है. Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Nexon की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस अभी 7.42 लाख रुपये से 13.7 लाख रुपये ही दिखा रहा है. जल्द ही कंपनी की गाड़ियों के नए दाम अपडेट हो जाएंगे.(ये खबर अपडेट हो रही है)